New Perspectives
नमस्ते दोस्तों। मेरा नाम रवि कुमार जैसे कि आप जानते हैं कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया ही प्रभावित हो रही है। आज हम इस कोरोना वायरस के बारे में बात करेंगे। विशेषकर इसके प्रभाव और इससे उत्पन्न हमारे सामने नये परिपेक्ष्य के बारे में। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कोरोना वायरस की वजह से हमें क्या क्या परेशानी हो रही है मुझे उन्हें यह बताने की आवश्यकता नहीं है। मैं सीधे सीधे दो बातों पर ही आता हूँ। पहला इससे हुए प्रभावों और इससे हमारे लिए नए परिप्रेक्ष्य। (1). प्रभाव- लोकड़ाउन होने के बाद वातावरण के अंदर मानवीय गतिविधि कम होने की वजह से प्रदूषण कम हुआ है। जैसे जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण। विश्व के अंदर जितने भी शहर हैं उनकी हवा स्वच्छ हुई है और जलाशय, जो भी हमारे पर्यटक स्थल है उनका भी पानी साफ़ हुआ है। यह सब हम अखबार और न्यूज चैनल्स में देख सकते हैं। दोस्तों हमें यहां यह सीखने की जरूरत है कि कोरोना वायरस के अलावा भी हम इन जलाशयों को और शहरों की हवा को स्वच्छ रख सकते हैं। (2). नये परिप्रेक्ष्य- नए परिप्रेक्ष्यों के रूप में दोस्तो मैं यही कहना चाहूंगा कि किस प्रकार इसने हमें ...