1.
नमस्ते दोस्तो, मेरा नाम रवि कुमार है।  मैं एक गणित का अध्यापक हूँ। आज हम बात करते कोरोना  बीमारी की, जिसकी वजह से न केवल भारत की जनता बल्कि पूरी दुनिया ही परेशान है। हम सब जानते है की ये बीमारी चीन से जन्मी और अब पूरी दुनिया तक फैल  चुकी है। हजारो लोग इस काल के गाल मै  समा चुके है और जो इस बीमारी की चपेट मै  है वो अपनी ज़िन्दगी की जंग लड़ रहे है। पूरी दुनिया मै जो घटित हो रहा है हम सब जानते है। हम बात करते है भारत की।
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के द्वारा भारत बंद की जो घोषणा की गयी वो सराहनीय है और मै इसका समर्थक हूँ। यह निर्णय हमारी ज़िन्दगी को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है और हमें इसमें सहयोग करना चाहिए। दोस्तों, आप सभी इस बीमारी से भली-भाँति  परिचित है तथा इसमें प्रतयक्ष रूप से सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा, हम सभी ने जो सौहार्द अपनाया है, इस कठिन घडी मै, ये हम सब भारतीयों की विशेषता है और हम इसके लिए ही पूरी दुनिया मै जाने जाते है। दोस्तों हम सभी इस बीमारी को फैलने से रोकने के उपाय जानते है लेकिन हम कुछ उपाय और भी कर सकते है जो इस प्रकार है-
  • भारतीय पुलिस का सयोग करे। उनके निर्देशों का पालन करे। 
  • अपने किसी भी रिश्तेदार को घर अनावश्यक रूप से न बुलाये और न ही जाये।  मै जनता हूँ ये बात कुछ लोगो को अच्छी नहीं लगेगी लेकिन आप मेरठ मै एक परिवार का उदाहरण देख सकते है जहाँ एक व्यक्ति से पांच लोग संक्रमित  हो गये। 
  • बच्चो को घर से बाहर न निकाले और उनके साथ घरेलु खेल खेले। 
  • अगर बाजार से कुछ सामान खरीदते है तो खुला सामान न खरीदे।  बंद पैकेट वाला समांन ही खरीदे। 
  • फलो को या सब्जियों को लेने के बाद सही तरीके से धोये और घर मै साफ-सफाई रखे। 
 दोस्तों, हम वक़्त की एक नाज़ुक घडी से गुज़र रहे है और जिस प्रकार आप सभी इसमें सहयोग कर रहे है बस इस  तरीके को बनाये रखे।  हलाकि कुछ लोगो ने कल दिल्ली से अपने घर जाने मई जो अफरा तफरी दिखाई उससे इस बीमारी को बढ़ावा मिल सकता है। मै इस समय आप सभी का शुक्रगुज़ार हूँ  जो आप सभी इस बीमारी से लड़ रहे है और एक भारत को मजबूत बना रहे है।
विशेष रूप से उनका भी जो इस बीमारी का पता लगते ही, खुद ही सामने आ रहे है जिससे की दूसरे लोग बच सके। उन परिवारों को मेरे ह्रदय से सांत्वना जिन्होंने अपनों को खो दिया है। 
आप घबराये नहीं। आप सभी इस तरह साथ दे और जो कोई भी सामाजिक सौहार्द को बिगड़ना चाहता है उसका खंडन करे।  
मै  जनता हूँ  इस लड़ाई मै आप लोगो को कुछ परेशानी हो सकती है जैसे राशन , साधारण बीमारी या कुछ और। लेकिन आप बस डेट रहे।  
मैं  दोबारा आप सभी का धन्यवाद देना चाहूंगा और साथ-साथ हमारी भारत सरकार का भी जो नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मै है। आप देखना, कुछ दिनों मै हम इस बीमारी से उभर  जायेंगे और एक वही भारत बनाने मै सफल होंगे जो पहले हमारा था। 


Comments

Popular posts from this blog

for My Dream Girl.........

New Perspectives