2.
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम रवि कुमार है। आज भी हम कोरोना वायरस के बारे मे बात करते है। दोस्तो जिस प्रकार हम सभी जानते है कि ये वायरस किस प्रकार हम सभी के लिए चुनोती  बना हुआ है। आज पूरे विश्व मैं इस वायरस ने हाहाकर मचा रखा है।
साधारण व्यक्तियों तो क्या इससे नामचीन व्यक्ति भी जैसे कनाडा के प्राइम मिनिस्टर की पत्नी और खुद जस्टिन ट्रुडो, इंग्लैंड के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन, भारतीय गायिका कनिका कपूर और काफी अन्य व्यक्ति इस वायरस की चपेट मैं आ गए है। मैं आशा करता हूँ, सभी इस वायरस से मुक्त हो जाएंगे। और जिन्होंने अपनी जान गवायी है उन लोगो को मेरी सांत्वना।
इस वायरस का प्रभाव निम्न प्रकार है-
1. पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था खराब।
2. मानव जाति पर एक भयानक संकट।
3. इसका टिका उपलब्ध न होने से अकाल मृत्यु।
4. विश्व के देशों मैं बन्द की समस्या।
5. इसके साथ साथ अन्य समस्याएँ।
दोस्तो इसके अलावा इस वायरस से लड़ने मैं हमने जो हथियार अपनाया है एकजुट होकर सामाजिक दूरी बनाए रखने का, ये एक बहुत अच्छा उपाय है। हम सभी इस लड़ाई को प्रत्यक्ष रूप मे न लड़कर, अप्रत्यक्ष रूप से इससे लड़ रहे है और हम इसे अपने आस पास से भगाने मैं सफल होंगे। मेरा ये पूरा विश्वास है। मैं आप सभी की इस कार्य मैं सराहना करता हूँ।
दोस्तो इस वायरस ने हमे अपनी एकता दिखाने का मौका दिया है तथा जो व्यक्ति अपने परिवार से दूर रहते थे, ये दोहरा फायदा होगा। पहला, वो लोग परिवार के साथ समय बिता सकते है तथा इस वायरस से घर पर ही रहकर लड़ सकते है। आवागमन न होने से वातावरण की हवा भी साफ हो गई है लेकिन इस वायरस को जड़ से ही हटाना हमारा लक्ष्य है।
 कोरोना वायरस के चलते हमारी सरकार जो दिशानिर्देश जारी कर रही है उसका पालन करें। अगर कोई भी परेशानिया कोई भी समस्या आये खाने की, बीमारी की, या किसी भी प्रकार की तो तुरंत सहायता नम्बरो पर कॉल करे। बिल्कुल भी न घबराये। धैर्य बनाये रखे।
दोस्तों, मै इस नाजुक घड़ी मैं बस यही कहना चाहूंगा के जो व्यक्ति इस बीमारी को आसान समझ रहे है या इसे कुछ समझ हीनही रहे है मेरा उन  लोगो से हाथ जोड़कर निवेदन है आप इस बीमारी को गम्भीर रूप से ले और इससे लड़ने मैं सहयोग करे।

             
आपका शुभचिंतक।
रवि कुमार

Comments

Popular posts from this blog

for My Dream Girl.........

New Perspectives